10 मार्च को देश में होगा रेल रोको आंदोलन,सरकार के खिलाफ फिर से सड़क पर उतरेंगे किसान

 10 मार्च को देश में होगा रेल रोको आंदोलन,सरकार के खिलाफ फिर से सड़क पर उतरेंगे किसान
Sharing Is Caring:

किसान नेता सरवन सिंह पंडेर ने कहा है कि 147 किसानों को डिटेन किया गया है. केंद्र कहती थी ट्रैक्टर ट्रॉलियों छोड़ कर दिल्ली चले जाओ. लेकिन अब ऐसा क्यों किया. इतनी बड़ी फोर्स लगाना और धारा 144 लगाना साबित करता है की केंद्र ने मान लिया है की यह आंदोलन पूरे देश का है. यही हम भी साबित करना चाहते थे. पंडेर ने कहा 10 मार्च को देश में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा. पंजाब में 22 जगहों पर ट्रेनें रोकी जाएंगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post