बिहार के इन जिलों में होगी बारिश,बाकी जगहों पर सिर्फ छाए रहेंगे बादल

 बिहार के इन जिलों में होगी बारिश,बाकी जगहों पर सिर्फ छाए रहेंगे बादल
Sharing Is Caring:

बिहार में एक बार फिर लोगों को गर्मी सताना शुरू कर दी है. मानसून के कमजोर होने और बारिश की कमी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. खासकर गांव-देहात के किसान परेशान हैं, जिन्होंने धान की खेती की है. अच्छी बारिश नहीं होने के कारण खेत सूख रहे हैं. हालांकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य में बारिश की संभावना जतायी है. शुक्रवार को राज्य के तीन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है।

1000371838

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को तीन जिलों में बारिश की संभावना है. इन जिलों में रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद शामिल हैं. यहां एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. गर्जन, वज्रपात के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की अपील की गयी है।मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून रेखा गंगानगर, रोहतक, दिल्ली, कानपुर, पुरुलिया, दीघा होते हुए जा रहा है. चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर दक्षिणी बांग्लादेश होते हुए पश्चिम बंगाल में फैल रहा है. पूर्वानुमान के मुताबिक इस कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. कल यानि 17 अगस्त को गया, नवादा और जमुई तो वहीं 19 से 21 अगस्त तक पटना, गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय में बारिश की संभावना है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post