बीजेपी बिहार के ये दो बड़े सांसद छोड़ सकते हैं भाजपा का साथ,कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव!

 बीजेपी बिहार के ये दो बड़े सांसद छोड़ सकते हैं भाजपा का साथ,कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव!
Sharing Is Caring:

बीजेपी से कटने के बाद बिहार के दो सांसद विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन के संपर्क में हैं. सूत्रों ने बताया कि मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद और सासाराम से सांसद छेदी पासवान इंडिया गठबंधन के संपर्क में हैं.सासाराम से बीजेपी ने पूर्व विधायक शिवेश राम को टिकट दिया है. वहीं मुजफ्फरपुर सीट से अजय कुमार निषाद की जगह राज भूषण निषाद को पार्टी ने टिकट दिया है.इंडिया गठबंधन में समझौते के तहत सासाराम और मुजफ्फरपुर सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों सांसद अगर पाला बदलते हैं तो पार्टी उन्हें टिकट दे सकती है.छेदी पासवान 1985 से 1989 से विधायक रहे. 1989 में पहली बार सांसद बने. 1991 में दोबारा सांसद चुने गए. साल 2000, 2005 और 2010 में उन्होंने विधानसभा का चुनाव जीता. इसके बाद एक बार फिर 2014 में लोकसभा सांसद बने. अब पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post