भारत-वेस्ट इंडीज के बीच तीसरा टी 20 मुकाबला आज,टीम इंडिया के पास सीरीज बचाने का आखिरी मौका
भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मुकाबले में सबकी निगाहें सूर्यकुमार यादव पर रहने वाली हैं। सूर्या शुरुआती दोनों मुकाबलों में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं।भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आज तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में अपना जलवा बिखेर पाएंगे या नहीं यह अभी भी सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। शुरुआती दोनों मुकाबले में वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में उनके बल्ले से 21 रन निकले थे। तो वहीं दूसरे टी20 मुकाबले में वह मात्र एक रन बनाकर रन आउट हो गए थे। इस दौरान दोनों ही टी20 मुकाबले में भारतीय टीम कमजोर बल्लेबाजी के वजह से हारी है। ऐसे में अगर आज के उनका बल्ला मुकाबले में चलता है तो भारतीय टीम इस सीरीज में वापसी कर सकती है और साथ ही साथ सूर्यकुमार यादव अपने नाम एक बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं।भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 मुकाबले में मात्र 63 रन बनाते ही सूर्यकुमार यादव इतिहास रच देंगे। वह भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। इस समय भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन चौथे स्थान पर हैं। शिखर के नाम 68 मैचों की 66 पारियों में 27.92 की औसत से 1759 रन दर्ज है। वहीं सूर्या ने अब तक 50 मैचों की 48 पारियों में 44.65 की औसत से 1697 रन बनाए हैं।