भारत में 8400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी नीदरलैंड्स की ये कंपनी,सेमीकंडक्टर सेक्टर में जल्द हीं मिलने वाली है बड़ी सफलता

 भारत में 8400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी नीदरलैंड्स की ये कंपनी,सेमीकंडक्टर सेक्टर में जल्द हीं मिलने वाली है बड़ी सफलता
Sharing Is Caring:

भारत धीरे-धीरे खुद को सेमीकंडक्टर हब के रूप में विकसित करने में जुटा हुआ है। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आज सेमीकॉन 2024 समिट का आयोजन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट में हिस्सा लिया और अपनी दिली इच्छा जाहिर करते हुए कहा, ”हम चाहते हैं कि दुनिया के हर डिवाइस में भारत में बनी चिप हो।” इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि एक विदेशी कंपनी भारत में सेमीकंडक्टर सेक्टर में भारी-भरकम निवेश करने का प्लान बना रही है।जी हां, नीदरलैंड्स की एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स अगले कुछ सालों में भारत में अपनी आरएंडडी गतिविधियों को दोगुना करने के लिए एक अरब डॉलर (8400 करोड़ रुपये) से ज्यादा का निवेश करने की योजना बना रही है। एनएक्सपी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और सीईओ कर्ट सीवर्स ने बुधवार को सेमीकॉन इंडिया 2024 में कहा कि कंपनी पूरी इंडस्ट्री के साथ जुड़ रही है।

1000389929

कर्ट सीवर्स ने कहा, “इस संदर्भ में, एनएक्सपी अगले कुछ सालों में भारत में अपने अनुसंधान एवं विकास की कोशिशों बढ़ाकर को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो एक अरब डॉलर से ज्यादा है।” सीवर्स ने कहा कि एनएक्सपी भारत में करीब 50 साल से मौजूद है। उन्होंने कहा, “हमारे पास करीब 3,000 कर्मचारी और इंजीनियर हैं। हमने दुनिया के लिए कुछ सबसे लेटेस्ट सेमीकंडक्टर डिवाइस डिजाइन किए हैं। भारत में, मैं अब जो बदलाव देख रहा हूं, वो ये है कि भविष्य के लिए, हम न सिर्फ भारत में भारत के लिए काम करेंगे बल्कि भारत में दुनिया के लिए भी काम करेंगे।”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post