विपक्ष को एकजुट करने को यह ऐतिहासिक कदम- नीतीश-तेजस्वी से मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी

 विपक्ष को एकजुट करने को यह ऐतिहासिक कदम- नीतीश-तेजस्वी से मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं. नीतीश कुमार ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर जाकर उनसे मुलाकात की है. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे है. इससे पहले नीतीश कुमार ने मंगलवार शाम को लालू यादव से मुलाकात की थी.वही बता दें कि विपक्षी दलों की मुलाकात के बाद राहुल ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने का यह ऐतिहासिक कदम है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज की मुलाकात को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा,विपक्ष को एक साथ लाने को लेकर एक बेहद ही ऐतिहासिक कदम लिया गया है. Nitish Kumar Tejashwi Yadav meets Rahul Gandhi and Mallikarjun Khargeवही आपको मालूम होना चाहिए कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है.सीएम नीतीश कुमार जब से एनडीए गठबंधन से बगावत किया है उसके बाद से वे लगातार बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार की मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से इस मुलाकात में मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा होगी. हालांकि, दिल्ली दौरे पर आने के बाद से बिहार के मुखिया नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं.इससे पहले आपको जानकारी देते चले कि नीतीश कुमार मंगलवार शाम को राजद सुप्रीम लालू यादव की बेटी मीसा भारती के घर पर पहुंचे. यहां उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की है.nitish kumar and tejashvi yadav 1681286357इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबियत के भी बारे में बातचीत किये है।दरअसल बता दें कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव से नीतीश कुमार की पहली मुलाकात हुई. इसके बाद बुधवार को नीतीश तेजस्वी यादव के घर पहुंचे. यहां उन्होंने तेजस्वी और उनकी पत्नी से मुलाकात की और उनकी बेटी को भी आशीर्वाद दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post