यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत- कांग्रेस

 यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत- कांग्रेस
Sharing Is Caring:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि केस में आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा पर रोक लगा दी है. फैसले के बाद कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है- यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है. सत्यमेव जयते – जय हिंद.यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सर्वोच्च अदालत में इस मामले की सुनवाई के लिए आधे घंटे का वक्त तय किया, जिसमें दोनों पक्षों के वकीलों को बोलने के लिए 15-15 मिनट मिले. rahul gandhi 17राहुल गांधी की ओर से पक्ष रखा गया है कि उन्होंने पूरे समुदाय का अपमान नहीं किया है, इस तरह के मामले में सिर्फ राहुल को ही ऐसी सजा मिली है.राहुल गांधी की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने इस मामले में दलील दी, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में जिन लोगों का नाम लिया है, rahul gandhi 18उनमें से किसी ने मुकदमा नहीं किया लेकिन सिर्फ बीजेपी के नेता ही इसमें मुकदमा कर रहे हैं. वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता का असली सरनेम मोदी नहीं है, वह मोध सरनेम से मोदी बने हैं. उन्होंने यह भी दलील दी कि गवाहों ने साफ कहा है कि राहुल ने पूरे समुदाय का अपमान नहीं किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post