पीएम मोदी का विरोध करने वाले खुद डूब गये-दिलीप घोष की TMC को चेतावनी
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और मंत्री बीरबाहा हांसदा के काफिले पर हमले के लिए सीएम ममता बनर्जी द्वारा बीजेपी को दोषी ठहराये जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप घोष ने कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने सोमवार को कहा कि भाजपा समर्थकों ने हमला नहीं किया है. वे इस मौके पर बीजेपी को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. यदि भाजपा नेताओं को हाथ लगाएंगे, तो हाथ जल जाएंगे. दरअसल आपको बताते चलें कि देश के सभी विपक्षी दलों की 12 जून को बैठक के संबंध में दिलीप घोष ने कहा, मुझे याद है 2019 में एक ऐतिहासिक दिन ब्रिगेड में एक विशाल जनसभा हुई थी और सभी विपक्षी नेताओं ने हाथ जोड़कर मोदी हटाओ, देश बचाओ का नारा दिया था. उन्होने कहा कि क्या हुआ मोदी जी 282 से 303 हो गए. इसके नायक ग्रैंड मार्च याद कीजिए कि ममता बनर्जी की 12 सीटें कम हो गई. जो लोग मोदी का विरोध करने के लिए देश को बदनाम कर रहे हैं उन्हें इतिहास में याद रखना चाहिए. मोदी के पीछे चलने वाला देश डूबा, पार्टी डूबी, नेता डूबे. इमरान खान को देखिए.