सहारा में अब तक इतने लोगों को मिला फंसा पैसा,रिफंड पोर्टल पर 18 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

 सहारा में अब तक इतने लोगों को मिला फंसा पैसा,रिफंड पोर्टल पर 18 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
Sharing Is Caring:

सहारा समूह के निवेशकों का फंसा पैसा अब वापस मिलने लगा है। आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उन निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया। शाह ने आज दिल्ली में सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं को दावा राशि हस्तांतरित की है।केंद्रीय मंत्री ने 112 लाभार्थियों को 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त हस्तांतरित कर दी है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का कहना है कि अब तक 18 लाख लोगों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। 4 8 2023 14 11 20 391sahara thesootrआपको जानकारी देते चले कि कुछ दिन पहले ही अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल को लांच किया था। शाह ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सहारा रिफंड पोर्टल पर गांवों एवं दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों का ख्याल करते हुए प्रक्रिया में कामन सर्विस सेंटर को भी शामिल किया।सहारा में लाखों लोगों का करोड़ों में पैसा फंसा है।Sahara India Sahara refund portal launched investors will get their money back within 45 days 1 420x280 1 पैसा वापस पाने के लिए लोग पोर्टल पर दिए गए लिंक पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, लेकिन जिन निवेशकों को पर्याप्त तकनीकी जानकारी नहीं है, उनके लिए कामन सर्विस सेंटर की व्यवस्था की गई है। 

Comments
Sharing Is Caring:

Related post