टिम कुक का भारत दौरा,आज होगी एप्पल स्टोर की लांचिंग,PM मोदी से करेंगे मुलाकात

 टिम कुक का भारत दौरा,आज होगी एप्पल स्टोर की लांचिंग,PM मोदी से करेंगे मुलाकात
Sharing Is Caring:

18 अप्रैल 2023, मंगलवार को बांबे कुर्ला कांप्लेक्स यानी बीकेसी में देश का पहला एप्पल स्टोर आम लोगों के लिए ओपन होने जा रहा है. इसकी शुरुआत खुद एप्पल के सीईओ टिम कुक सुबह 11 बजे करेंगे. एप्पल की वेबसाइट के अनुसार स्टोर सोमवार को बंद रहेगा और मंगलवार से रविवार तक सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक ओपन रहेगा. वैसे टिम कुक का देश में आगमन 17 अप्रैल को ही हो गया था. उसके बाद उन्होंने मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और ईशा अंबानी से मुलाकात करने अलावा रिलायंस रिटेल के अधिकारियों से मिले. इसके अलावा मुंबई के कई कारोबारी और बॉलीवुड सेलेब्रेटी के साथ उन्होंने वक्​त बिताया है.दरअसल बता दें कि भारत स्मार्टफोन के निर्यात मामले में लगातार तरक्की करता जा रहा है और अब स्थिति यह हो गई है कि अब देश एक लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन के निर्यात के बेहद करीब पहुंच गया है. स्मार्टफोन के निर्यात की दर भी करीब-करीब दोगुना हो गई है.ऐसे में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल बुधवार को एक कार्यक्रम में स्मार्टफोन निर्यात के मामले में देश की प्रगति की जिक्र करते हुए कहा कि हमारे यहां से मोबाइल फोन का निर्यात 11.12 अरब डॉलर यानी करीब 9,01,52,70,00,000 रुपये तक पहुंच गया है.और बहुत जल्द भारत मोबाइल डिवाइस के मामले में नंबर स्थान हासिल कर लेगा।वही बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत आज की तारीख में मोबाइल उपकरण के क्षेत्र में दुनिया में वैश्विक नेता बनने की ओर आगे बढ़ रहा है.इससे देश के लिए बहुत जरूरी और अहम माना जा रहा है।Screenshot 2023 04 18 10 00 46 59 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा, भारत के स्मार्टफोन का निर्यात लगातार बढ़ते हुए दोगुने के स्तर तक पहुंच गया है और अब यह 11 अरब डॉलर से अधिक हो गया है. भारत अब कामयाबी के साथ दुनिया के मोबाइल उपकरण के क्षेत्र का अगुवा बनने और इलेक्ट्रॉनिक निर्यात में बड़ी भूमिका निभाने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया कार्यक्रम की बड़ी कामयाबी है.इसके साथ ही आपकों बतातें चले कि भारत अब एप्पल फोन में भी आधा से ज्यादा का हिस्सेदारी करने लगा है और अब इसके बाद सैमसंग का नंबर है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post