टीएमसी ने बंगाल की सभी 42 सीटों पर जारी की अपने उम्मीदवारों के नाम,यूसुफ पठान को भी दिया मौका
तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें आठ मौजूदा सांसदों को टिकट दिया गया है और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और कृति आजाद जैसे कई नए चेहरों को शामिल किया गया है।पार्टी ने 16 मौजूदा सांसदों को फिर से उम्मीदवार बनाया और 12 महिलाओं को टिकट दिया है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ तृणमूल ने बहरमपुर सीट से क्रिकेटर युसूफ पठान को उतारा है।इसके साथ ही,बर्द्धमान- दुर्गापुर सीट से पूर्व क्रिकेटर कीर्ति झा आजाद को टिकट दिया गया है। तृणमूल कांग्रेस उत्तर प्रदेश में लोकसभा की एक सीट से चुनाव लड़ने के लिए सपा के अखिलेश यादव से बातचीत कर रही है।ब्रिगेड मैदान में आयोजित रैली के दौरान टीएमसी ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। अभिषेक बनर्जी ने एक-एक करके सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।