अपनी नकामी को छुपाने के लिए आज सीएम नीतीश ने जनता दरबार का नहीं कराया लाइव प्रसारण,बीजेपी ने उठाए सवाल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार आज सोमवार शुरू हुआ लेकिन इसका लाइव प्रसारण नहीं हुआ।हालांकि लाइव अब नहीं होगा या किसी कारण आज प्रसारण नहीं हुआ है इसको लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. दरअसल, जब भी जनता दरबार होता है तो ऑनलाइन प्रसारण होता है लेकिन आज यह नहीं हो सका. इस बीच इसको लेकर राजनीति हो रही है।इधर सोमवार को ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम’ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 76 लोगों की समस्याओं को सुना. संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए उचित कार्रवाई का निर्देश दिया।
आज जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग क्ल्याण विभाग, वित्त विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्य विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग, कला सस्कृति एवं युवा विभाग, श्रम संसाधन विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई हुई।बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने दो वजह मीडिया के सामने बताई. पहली वजह जनता दरबार में फरियादी तो आते हैं लेकिन उनका कोई निदान नहीं होता है. दूसरी वजह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेमोरी लॉस हो रही है. कई बार लाइव प्रसारण में ही कुछ हरकतें कर चुके हैं. उनकी भद्द पिट रही है. यही कारण है कि सच्चाई से मुंह मोड़ते हुए उन्होंने लाइव प्रसारण को बंद करवा दिया है।