पर्यटन क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए आज पटना में हो रहा है ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर का आयोजन,नेपाल-बांग्लादेश और श्रीलंका के प्रतिनिधि भी लेंगे हिस्सा

 पर्यटन क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए आज पटना में हो रहा है ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर का आयोजन,नेपाल-बांग्लादेश और श्रीलंका  के प्रतिनिधि भी लेंगे हिस्सा
Sharing Is Caring:

बिहार में पहला ट्रैवेल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) की शुरुआत पटना में आज से होगी। दो दिवसीय इस मेले में देश-विदेश के पर्यटन के क्षेत्र के कई प्रतिनिधि शामिल होंगे। पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने बीते दिन बताया कि इस टूरिज्म फेयर में बिहार के पर्यटन स्थलों का नए सिरे से प्रचार-प्रसार होगा, इसके साथ ही पर्यटन उद्यम को बढ़ाने की संभावनाओं पर विमर्श होगा। इस आयोजन में 10 भारतीय राज्यों से 125 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लेने की सहमति व्यक्त की है, जिसमें उत्तर पूर्व के राज्य भी शामिल हैं।

IMG 20231007 WA0004

इसके साथ ही बिहार से 1,000 से अधिक टूर ऑपरेटर्स और ट्रैवल एजेंटों की भी इसमें भागीदारी होगी। इस समारोह में भारत के पर्यटन मंत्रालय के साथ पड़ोसी देश नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं। बिहार के साथ उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड राज्य के अलावा उत्तर पूर्वी प्रदेश के पर्यटन विभाग अपने स्टॉल के जरिए पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों को आकर्षित करेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post