जान बचाने के लिए महागठबंधन से निकलना पड़ेगा बाहर,सीएम नीतीश पर बोले उपेंद्र कुशवाहा
आरजेडी और जेडीयू में अप्रत्यक्ष रूप से दूरियां बहुत बढ़ गई हैं. हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है जल्द बिहार में नए समीकरण देखने को मिलेंगे. वहीं, इन सब कयासों पर आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि नीतीश कुमार ने एक ऐसी छवि बनाई है, जहां हर कोई अनुमान लगाता रहता है कि वह किस गठबंधन में शामिल होंगे और कब हालांकि, संकेत बताते हैं कि नीतीश कुमार आरजेडी के साथ बिल्कुल भी सहज नहीं हैं, ऐसा लगता है जैसे उन्हें वहां (महागठबंधन में) दम घुट रहा है.उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन में डूबने के स्थिति में हैं. चर्चा रहती है कि नीतीश कुमार वहां से निकले कैसे? उनको कहते रहे हैं कि पहले जान तो बचाइए जहां डूब रहे हैं. जान बचाने के लिए वहां से निकलना पड़ेगा. कर्पूरी ठाकूर की जयंती पर सीएम नीतीश का परिवारवाद पर टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि एक तरह से खीज निकालते हैं. आरएलजेडी प्रमुख ने कहा कि आरजेडी के नेता नीतीश कुमार के बारे में क्या-क्या टिप्पणी नहीं करते हैं. यह बहुत पहले से होते रहा है. महागठबंधन में जाने के बाद से ही यह सब शुरू हो गया. नीतीश कुमार के मन में आरजेडी के प्रति गुस्सा तो रहता ही फिर जब-जब आरजेडी के खिलाफ उन्हें मौका मिलता है तो वो अपनी बात कह देते हैं. बता दें कि बिहार में सियासी उलटफेर की चर्चा जोरों पर है. दिल्ली से लेकर पटना तक सियासी हलकों में हलचल बढ़ी हुई है. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार सरकार को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. हालांकि किसी भी दल के नेता इसे लेकर अधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं।