चोरी रोकने के लिए बिहार में दारोगा भर्ती एग्जाम के लिए परीक्षा सेंटर पर लगाए गए है 16 हजार कैमरे,आज 10 बजे से होने वाली है एग्जाम
बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन आज किया जा रहा है. इसके लिए प्रदेश में कुल 613 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:00 से 12:00 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 4:30 तक होगी. आपको बता दें कि इससे पहले 1 अक्टूबर को दो शिफ्टों में बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. लेकिन केंद्रीय भर्ती चयन परिषद ने पेपर लीक होने के चलते दोनों शिफ्ट में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया था.बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का आयोजन 1275 पदों के लिए किया जा रहा है. इस परीक्षा में 6.61 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं।
आज अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्र के अंदर एडमिट कार्ड के साथ फोटोग्राफी होगी और बायोमेट्रिक लिया जाएगा. यदि परीक्षा में कोई किसी प्रकार की गड़बड़ी करते पाया जाता है तो उसे अगले तीन वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं से निलंबित कर दिया जाएगा.अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है और परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही गेट बंद कर दिए जाएंगे. इस बार परीक्षा में काफी हाईटेक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. गड़बड़ी करने वाले बच नहीं पाएंगे. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिसकी निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी.• परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को ई-एडमिट कार्ड के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र ले जाना होगा. आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस में से कुछ भी ले जा सकते हैं.• अगर अभ्यर्थी के ई-प्रवेश पत्र पर फोटो साफ नहीं दिख रहा है तो उसे अपने साथ दो फोटो भी ले जाने होंगे. वो महीने से ज्यादा पुराने नहीं होने चाहिए.• अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह की कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मोबाइल नहीं लेकर जा सकते है. पकड़े जाने पर जेल भेजा जा सकता है।