कई दिनों के बाद आज शेयर बाजार में वापस लौटी रौनक,568 अंक उछलकर खुला सेंसेक्स

 कई दिनों के बाद आज शेयर बाजार में वापस लौटी रौनक,568 अंक उछलकर खुला सेंसेक्स
Sharing Is Caring:

बीते कई सत्र से लगातार गिरावट का सामना करने वाले घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को जबरदस्त जोश देखने को मिला। शेयर मार्केट ने धमाकेदार शुरुआत की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 567.71 अंक की जोरदार उछाल के साथ 72669.40 के लेवल पर खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी भी 167.3 अंकों की शानदार तेजी के साथ 22006.40 के लेवल पर कारोबार करता देखा गया। व्यापक सूचकांक मिश्रित क्षेत्र में खुले। बैंक निफ्टी इंडेक्स 363.95 अंक या 0.79% बढ़कर 46,674.85 पर खुला।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी पर बीपीसीएल, टाटा स्टील, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील प्रमुख लाभ में रहे, जबकि नुकसान में नेस्ले, ब्रिटानिया, डॉ रेड्डीज लैब्स, हीरो मोटोकॉर्प और एचयूएल थे। एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 20 मार्च, 2024 को शुद्ध रूप से 2,599.2 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने शुद्ध रूप से 2,667.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post