आज महंगाई डायन नहीं महबूबा और भौजाई हो गई,तेजस्वी ने बीजेपी पर बोला हमला

 आज महंगाई डायन नहीं महबूबा और भौजाई हो गई,तेजस्वी ने बीजेपी पर बोला हमला
Sharing Is Caring:

सीपीआई की ‘बीजेपी भगाओ,देश बचाओ’ रैली में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज बीजेपी पर खूब गरजे. तेजस्वी यादव ने कहा जो वादा किया वो निभाया. दस लाख बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी का वादा किया था. पौने दो लाख बहाली निकली थी. अभी हमारी सरकार को 14 महीने हुए. चार लाख सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकली. तेजस्वी ने कहा कि भारत सरकार पूंजिपतियों की सरकार है. केवल दो-तीन लोगों के लिए काम कर रही है. एक काम बता दीजिए जो बीजेपी ने किया होगा. अब इनको महंगाई डायन नहीं दिखती है, महबूबा और भौजाई लगती है. गरीब आदमी क्या खाएगा? बिहार में रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं।तेजस्वी यादव ने मंच से कहा कि आज एतिहासिक दिन है. चुनाव में हम लोग का जो नारा था, हम लोगों ने जो वादा किया था जो प्रण किया था कि महागठबंधन की सरकार यदि बनेगी तो हम लोग बिहार के नौजवानों को 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे।

IMG 20231102 WA0030 1

मुझे खुशी है कि आज के दिन इस रैली का आयोजन हुआ है. इसके लिए सीपीआई के सभी नेताओं को धन्यवाद देते हैं।बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग तलवार बांटने में लगे हैं, हम लोग कलम बांट रहे हैं, आपको तय करना है कि जो भाई से भाई को लड़ाते हैं, जाति को जाति से लड़ाते हैं आपको उनका साथ देना है या जो लोग कलम बांटने का काम करते हैं, जो नौकरी बांटने काम करते हैं आपको उनके साथ देना है. तेजस्वी ने कहा कि मध्य प्रदेश में क्या हुआ? महाराष्ट्र में क्या किया? झारखंड में क्या प्रयास कर रहे थे ये लोग? दिल्ली में क्या हो रहा है? अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा गया है. हम लोग को जानते ही थे कि बीजेपी को हम लोगों ने इतना बड़ा झटका दिया है कि फिर से सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स शुरू होगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post