गाजा में युद्धविराम का आज है आखिरी दिन,हमास के खिलाफ आगे क्या है इजराइल की रणनीति?
गाजा में चार दिवसीय युद्धविराम का आज आखिरी दिन है. हमास ने अब तक 58 बंधकों को रिहा किया है, जिनमें एक अमेरिकी, 40 इजराइली और 17 थाई नागरिक शामिल हैं. आज कुछ और इजराइली और थाई बंधकों के रिहाई की उम्मीद है. इस बीच इजराइली सेना ने गाजा में घात लगाए हुए हैं. युद्ध विराम के तुरंत बाद ही इजराइल ने स्पष्ट कर दिया था कि विराम की समाप्ती के बाद वे अपने ऑपरेशन को फिर शुरू करेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन लेकिन चाहते हैं कि युद्धविराम की अवधि बढ़ाई जाए, ताकि और भी बंधकों को रिहा कराया जा सके.अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान ऐसे समय में आया है जब इजराइल और हमास दोनों ही युद्धविराम को जारी रखना चाहते हैं. युद्ध के बाद शुक्रवार से आज सोमवार तक के लिए चार दिनों का युद्धविराम लागू किया गया था. इस बीच बंधकों और कैदियों की रिहाई हुई. मसलन, हमास ने अबतक एक अमेरिकी बच्चा समेत 58 बंधकों को रिहा किया।
इजराइल की तरफ से 117 फिलिस्तीनी रिहा किए गए हैं.इजराइली मीडिया के मुताबिक, हमास ने रविवार को एक बयान जारी कर युद्धविराम को जारी रखने की अपनी मंशा जाहिर की थी. चार दिवसीय युद्धविराम आज सोमवार रात को समाप्त हो रहे हैं. हमास भी और फिलिस्तीनियों को रिहा कराने के पक्ष में है और इजराइल भी अपने बंधकों को हमास से छुड़ाना चाहता है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की. पीएम ने राष्ट्रपति को बताया कि उन्हें युद्धविराम आगे जारी रखने में कोई दिक्कत नहीं है.प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लगातार कह रहे हैं कि वे हमास को मिटा देना चाहते हैं. वह नहीं चाहते कि आने वाले समय में भी गाजा इजराइल के लिए कोई मुसीबत खड़ी करे. इसके साथ ही उन्होंने जाहिर किया कि गाजा में चार दिवसीय विराम को आगे बढ़ाने के पक्ष में हैं, ताकि हर दिन और भी दस बंधकों की रिहाई हो सके. इजराइल की इस विराम में कम से कम 100 बंधकों को रिहा कराने की कोशिश है. हर रोज अगर हमास दस बंधकों को रिहा करता है तो इजराइल ने इसके बदले 30 फिलिस्तीनी नागरिकों को रिहा करने का प्रस्ताव दिया है. अब तक की रिहाई के बाद, माना जाता है कि 183 बंधक अभी भी हमास की कैद में हैं, जिनमें 18 बच्चे (8 लड़कियां और 10 लड़के) और 43 महिलाएं शामिल हैं।l