सावन का आखिरी सोमवार आज,भूलकर भी ना करें ये गलती,पुण्य की जगह लग सकता है पाप
देवों के देव महादेव को समर्पित श्रावण मास का हिंदू धर्म में खास महत्व है. अधिकमास के चलते सावन इस साल 2 महीनों का था जिसमें 8 सोमवार के व्रत रखे गए. आज यानी 28 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है. इसी के साथ आज प्रदोष व्रत का संयोग भी बना है. प्रदोष व्रत भी भगवान शंकर के लिए रखा जाता है. ऐसे में आज की गई पूजा का विशेष फल प्राप्त होगा. माना जाता है कि इस पूरे महीने शिव जी धरती पर ही रहते हैं. ऐसे में शिवभक्तों के लिए ये महीना बेहद खास महीना जाता है. इस साल 4 जुलाई से शुरू हुआ श्रावण मास 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगा.सावन सोमवार की पूजा विधि विधान से की जानी चाहिए. इससे भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है और सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. सावन सोमवार की पूजा और व्रत रखने के दौरान कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए वरना आपकी पूजा और व्रत निष्फल भी हो सकते हैं. आइए जानते हैं सावन के आखिरी सोमवार क्या ना करें.