आज कोई कानून-व्यवस्था को ढेंगा नहीं दिखा सकता: सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में कहा है कि आज की कानून-व्यवस्था दुरुस्त है. आज कोई कानून-व्यवस्था को ढेंगा नहीं दिखा सकता है. ऐसा करने वालों को पता है कि अगर किसी बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करेगा तो क्या हाल होगा. वही दुसरी ओर बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में अब कानून का राज है. सीएम योगी ने कहा, पहले कहा जाता था कि यूपी में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. लेकिन अब राज्य में कोई माफिया किसी को धमका नहीं सकता. राज्य में कहीं भी अब दंगा नहीं होता. राज्य में अब कानून का राज है. योगी आदित्यनाथ का ये बयान ऐसे वक्त पर आया, जब हाल ही में प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई और उसके बेटे असद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. दरअसल आपको बताते चले कि सीएम आदित्यनाथ ने कहा, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और राज्य दंगों के लिए बदनाम था. पहले प्रदेश की अस्मिता का संकट था, आज प्रदेश उनके लिए संकट बन रहा है.