केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आज राज्य के हर प्रखंड में राजद का प्रदर्शन
बिहार में आज राजद के द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये धरना प्रदर्शन केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ बिहार के हर प्रखंड पर धरना होगा, जिसमें तमाम राजद नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. देश में बढ़ती मंहगाई, बे- रोजगारी, जातीय जनगणना की मांग को लेकर यह धरना दिया जाएगा. इसकी सूचना राजद कार्यालय की ओर से जारी कर दी गई है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने की अपील की गई है. वही दूसरी तरफ बता दें कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस का दाम भले ही दो सप्ताह से स्थिर है, लेकिन इसका असर अन्य सामान पर सीधे पड़ रहा है। बढ़ती महंगाई और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमत ने आम लोगों के घरेलू बजट को बिगाड़ दिया है। कोरोना काल में आर्थिक मार से आम लोगों को अभी राहत भी नहीं मिली थी कि बढ़ती महंगाई से आम और खास हर कोई परेशान होने लगे हैं। दुकानदार मनोज साह ने बताया कि थोक सामान में एकाएक वृद्धि हुई है। इस कारण खुदरा दर भी प्रभावित हुआ है।खाद्य पदार्थों के दाम लगातार वृद्ध से लोग परेशान हैं। पिछले दो सालों में सरसों तेल, चना का दाल, अरहर दाल, रिफाइन, मूंग दाल समेत अन्य सामग्रियों के दाम में काफी उछाल आया है। इससे सबसे अधिक परेशानी मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को हो रहा है। उनके घर का बजट गड़बड़ा रहा है।