आज फिर से धड़ाम हुआ शेयर बाजार,खूब हो रही है बिकवाली
घरेलू शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों तक टूट गया। वहीं निफ्टी 25,000 के स्तर से फिसल गया है।बुधवार को बाजार खुलने के बाद सुजलॉन के शेयरों में 3% की बढ़त दर्ज की गई, जबकि टाटा मोटर्स के शेयर 3% तक टूट गए।सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 110.06 (0.13%) अंक टूटकर 81,800.72 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 7.10 (0.03%) अंकों की गिरावट के साथ 25,034.00 पर कारोबार करता दिखा।घरेलू इक्विटी सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी , बुधवार को मामूली गिरावट के साथ खुले।
बाजार पर वैश्विक बाजारों की सुस्ती का असर दिखा। निवेशक अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों के इंतजार में संयम बरत रहे हैं। ये आंकड़े फेडरल रिजर्व के आगामी दर निर्णय को प्रभावित कर सकते हैं।सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर खुले, जबकि एशियन पेंट्स, सन फार्मा, भारती एयरटेल, आईटीसी, एचयूएल और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर खुले।टाटा मोटर्स के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 4% से ज़्यादा की गिरावट आई, क्योंकि कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों और लोकप्रिय कारों की कीमतों में 2.05 लाख रुपये तक की कटौती की है। माना जा रहा है कि यह कटौती वृद्धि की कमजोर संभावनाओं को देखते हुए की गई है। इसके बाद वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने 825 रुपये के लक्ष्य मूल्य पर कंपनी के शेयरों को ‘बेचने’ की रेटिंग भी जारी कर दी।