इन स्टॉक में आज दिखी बंपर तेजी,शेयर बाजार ने लगाया लंबा छलांग
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 62 अंकों की उछाल के साथ 80,049.67 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.06 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,302.15 पर क्लोज हुआ.आज के कारोबार के दौरान एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, सन फार्मा और इंफोसिस निफ्टी पर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, विप्रो, अडानी एंटरप्राइजेज और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी और हेल्थकेयर सूचकांकों में 1 से 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि ऑटो और रियल्टी में 0.5 से 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. हालांकि, मीडिया सूचकांक में 0.4 फीसदी की गिरावट आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.6 फीसदी की तेजी आई।
Comments