मानसून का आखिरी बारिश होगी आज,बिहार के कई जिलों में होगी झमाझम बारिश

 मानसून का आखिरी बारिश होगी आज,बिहार के कई जिलों में होगी झमाझम बारिश
Sharing Is Caring:

मानसून जाते-जाते लोगों को राहत देने जा रहा है. मौसम विभाग ने 12 से 14 सितंबर तक राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना जतायी है. इन जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होगी. पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को राज्य के 24 जिलों में बारिश होगी।पश्चिमि मध्य और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पास कम दबाव बन रहा है. यद दबाव बहुत जल्द बंगाल के तटीय मैदान में पहुंचेगा. मानसून की ट्रफ लाइन राजस्थान से उत्तर प्रदेश होकर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है. इसका असर बंगाल के आसपास राज्यों में दिखेगा।

1000389463

इसी कारण बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बुधवार को कई जिलों में हल्की बारिश होगी. इसमें समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, कैमूर, मुंगेर, बांका, भागलपुर, वैशाली, पटना, अरवल, जहानाबाद, नालंदा और शेखपुरा सहित कई जिला शामिल है. हालांकि इस दौरान तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. 12 सितंबर तक गर्मी की स्थिति बनी रहेगी. इसके बाद 13 से 14 सितंबर तक दक्षिण और उत्तर बिहार में झमाझम बारिश होगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post