कोलकाता डॉक्टर मामले में आज तृणमूल कांग्रेस और भाजपा करेगी प्रदर्शन,मुख्यमंत्री आवास तक निकाला जाएगा कैंडल मार्च

 कोलकाता डॉक्टर मामले में आज तृणमूल कांग्रेस और भाजपा करेगी प्रदर्शन,मुख्यमंत्री आवास तक निकाला जाएगा कैंडल मार्च
Sharing Is Caring:

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। विरोध प्रदर्शन का गोवा के निजी और सरकारी अस्पतालों ने भी समर्थन किया है। दोनों के 1000 से अधिक डॉक्टर 17 अगस्त की सुबह से 24 घंटे के लिए बाह्या रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाएं बंद रखेंगे। इसके साथ ही आज पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा का विरोध प्रदर्शन होगा। आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में बंगाल में राजनीति तेज हो गई है।

1000371833

तृणमूल कांग्रेस और भाजपा इस मामले को लेकर आज यानि 16 अगस्त को प्रदर्शन करने वाली हैं। एक तरफ जहां सीएम ममता बनर्जी दोषी को फांसी की सजा की मांग को लेकर रैली निकालेंगी। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा भी राज्य के हर जिले में विरोध प्रदर्शन करेगी। कोलकाता में मुख्यमंत्री आवास तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। ऐसे में सीएम ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (गोवा शाखा) के अध्यक्ष डॉ. संदेश चोडनकर ने बताया कि राज्य में निजी और सरकारी चिकित्सा प्रतिष्ठानों में 17 अगस्त को सुबह छह बजे से 18 अगस्त को सुबह छह बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि ओपीडी बंद करने का निर्णय पिछले सप्ताह कोलकाता में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या की निंदा करने के लिए आईएमए द्वारा दिए गए राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान का हिस्सा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post