बिहार में बन रहे देश के सबसे लंबे केबल पुल निर्माण में आ रही परेशानी,आज सीएम नीतीश-तेजस्वी निरीक्षण कर निकालेंगे समाधान

 बिहार में बन रहे देश के सबसे लंबे केबल पुल निर्माण में आ रही परेशानी,आज सीएम नीतीश-तेजस्वी निरीक्षण कर निकालेंगे समाधान
Sharing Is Caring:

बिहार में बन रहे देश के सबसे लंबे एक्सट्रा डोज पुल कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्सलेन ब्रिज का निर्माण 2021 में पूरा हो जाना था. मगर, अब बताया जा रहा है कि पुल का निर्माण कार्य 2024 तक खत्म होगा. इस पुल के लिए बन रहे अप्रोच रोड की लंबाई 20 किमी है.वही मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस पुल का निरीक्षण करने जा रहे हैं. उनके साथ में विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. 20230403 100759बता दें कि इस पुल के लिए बिहार सरकार ने पहले केंद्र सरकार से मदद मांगी थी. फिर केंद्र सरकार से मदद नहीं मिलने के बाद राज्य सरकार ने एशियन डेवलपमेंट बैंक से कर्ज लेकर इस पुल का निर्माण शुरू कराया है.बिहार सरकार के द्वारा 9.7 किमी लंबे इस पुल का निर्माण वर्ष 2017 में शुरू किया गया था. जिसके निर्माण पर करीब 5000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है.वही आपको बतातें चले कि इस पुल में लगभग 67 पाया बनाया गया है. Prabhatkhabar 2023 04 af1d7e81 2f36 43e4 9e1b 37db49d74dc2 bridge 1कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्सलेन ब्रिज के तैयार हो जाने से गांधी सेतु पर दबाव काफी कम हो जाएगा. साथ ही, उत्तर बिहार आवागमन में लोगों को काफी सुविधा होगी. और जाम की समस्या से भी निजात मिल जाएगी।ये पुल इसलिए भी खास है क्योंकि, पुल का स्ट्रक्चर साउथ कोरिया से मंगाए गए 15.2 एमएम के केबल पर लटकाया जा रहा है. दो पाया के बीच की दूरी करीब 120 मीटर है. इससे गंगा नदी में आने जाने से भी जहाज को परेशानी नहीं होगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post