Twitter का बड़ा एक्शन,भारत में पाकिस्तान सरकार का अकाउंट किया ब्लॉक,केंद्र ने की थी मांग
ट्विटर ने गुरुवार को बड़ा कदम उठाते हुए भारत में दिख रहे पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को ब्लॉक कर दिया है. जिसके बाद अब इसे भारत में नहीं देखा जा सकेगा. भारत ने देश के कानून का हवाला देते हुए पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने की मांग की थी।हालांकि, भारत में ब्लॉक होने के बाद पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल @GovtofPakistan को अमेरिका और कनाडा में देखा जा सकता है. ऐसा नहीं है कि ट्विटर की ओर से पहली बार इस तरह के कदम उठाए गए हैं. इससे पहले भी सोशल मीडिया कंपनी ने इस अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था.ट्विटर की ओर से उठाए गए इस कदम के बाद रॉयटर्स ने भारत और पाकिस्तान की आईटी मंत्रालय से संपर्क किया था। लेकिन दोनों ही सरकारों की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.वही आपकों बतातें चले कि दरअसल, बाकी कंपनियों की तरह ट्विटर की भी अपनी एक पॉलिसी है. कंपनी अलग-अलग देश के कानून को मानने के लिए बाध्य है. चाहे वो कोर्ट का फैसला हो या फिर सरकार का. इसी के तहत ट्विटर ने भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर हैंडल को दिखने से ब्लॉक किया है.