उत्तराखंड में लागू होने जा रहा UCC,धामी सरकार पहले ही गठित कर चुकी है कमेटी
संसद के मानसून सत्र के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए गठित समिति के सदस्यों के साथ एक अहम बैठक की है. आज यानी रविवार को हुई इस बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक, ढाई से तीन घंटे तक चली इस बैठक में उत्तराखंड में यूसीसी लागू किए जाने समेत तमाम बिन्दुओं पर चर्चा हुई है.सूत्रों के मुताबिक, उत्तराखंड की धामी सरकार जल्द ही राज्य में यूसीसी को लेकर कानून को लागू करने पर विचार कर रही है. इस कड़ी में सीएम धामी इस अहम बैठक में शामिल हुए थे. यूसीसी को लेकर अमित शाह और धामी के बीच यह पहली बैठक नहीं है. इससे पहले चार जुलाई को भी केंद्रीय गृह मंत्री के आवास पर दोनों नेताओं के बीच बड़ी बैठक हुई थी.दरअसल, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि उत्तराखंड की धामी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले अपने राज्य में यूसीसी को लेकर कानून लागू कर सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि धामी सरकार इसके लिए पहले ही एक कमेटी गठित कर लोगों से सुझाव मांग चुकी है. इसके लिए कमेटी की ओर से एक कॉमन पोर्टल भी बनाया गया था जिस पर राज्य की जनता से राय मांगी गई थी.