बीजेपी सरकार के पुलिस पर उद्धव ठाकरे को नहीं है भरोसा?इंडिया गठबंधन के बैठक की सुरक्षा करेगी ठाकरे की सेना

 बीजेपी सरकार के पुलिस पर उद्धव ठाकरे को नहीं है भरोसा?इंडिया गठबंधन के बैठक की सुरक्षा करेगी ठाकरे की सेना
Sharing Is Caring:

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल एनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की मुंबई में होने वाली आगामी बैठक को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। मुंबई में हो रही गठबंधन की तीसरी बैठक को शिवसेना (यूबीटी) के चीफ उद्धव ठाकरे होस्ट कर रहे हैं। ऐसे में बैठक को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक की सुरक्षा की जिम्मेदारी उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को सौंपी गई है।

IMG 20230829 WA0015 2

आदित्य ठाकरे युवा सेना के अध्यक्ष हैं और उनकी टीम मुंबई बैठक स्थल की सुरक्षा करती दिखाई देगी। बैठक के दौरान बाहरी तत्वों द्वारा किसी तरह का व्यवधान न पैदा हो इसलिए होटल के अंदर बैठक स्थल की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी युवा सेना को दी गई है। बैठक के लिए तय स्थान ग्रैंड हयात होटल के बाहर और अंदर मुंबई पुलिस का कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त तैनात रहेगा। हालांकि, एहतियात के तौर पर उद्धव ठाकरे ने अपने आक्रामक विंग युवा सेना को भी तैनात करने का फैसला लिया है। ठाकरे सेना के सूत्रों का कहना है कि उन्हें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है। वह अपना काम अच्छे से करेंगे, लेकिन महाराष्ट्र में उनकी सरकार नहीं है। इसलिए वे किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। यही वजह है कि एहतियात के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षा लेयर के तहत युवा सेना के कार्यकर्ताओं को तैनात किया जाएगा।विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल एनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की अगली बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली है। इस बैठक में 11 सदस्यों की कमिटी के नाम का ऐलान भी किया जाएगा। वहीं कई राज्यों में सीटों के बंटवारे पर भी INDIA गठबंधन में बड़े नेताओ के बीच बातचीत संभव है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post