इंडिया गठबंधन को घमंडिया कहने पर उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को दिया जबाव,कहा-INDIA नहीं बल्कि NDA है घमंडिया गठबंधन

 इंडिया गठबंधन को घमंडिया कहने पर उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को दिया जबाव,कहा-INDIA नहीं बल्कि NDA है घमंडिया गठबंधन
Sharing Is Caring:

उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की तुलना ‘‘अमीबा’’ से करते हुए कहा कि BJP नीत इस गठबंधन का कोई निश्चित आकार नहीं है।विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ को ‘‘घमंडिया’’ और ‘‘इंडियन मुजाहिदीन’’ बताने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए ठाकरे ने कहा कि NDA को ‘‘घम-NDA’’ (घमंडी NDA) कहा जाना चाहिए।महाराष्ट्र के हिंगोली में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव से यह स्पष्ट करने की भी मांग की कि वह ‘INDIA’ गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं या भारतीय जनता पार्टी (BJP) का।ठाकरे ने कहा, ‘‘INDIA गठबंधन में राष्ट्रवादी दल हैं जो देश में लोकतंत्र की रक्षा करना चाहते हैं।

IMG 20230828 WA0014

लेकिन NDA के अधिकतर दलों में गद्दार और ऐसे लोग हैं जो अन्य दलों को तोड़कर सहयोगी के रूप में BJP के साथ हो गए हैं.’’ उउन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान NDA अमीबा की तरह है जिसका कोई निश्चित आकार नहीं होता. INDIA गठबंधन BJP को हराएगा.’’ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने बीआरएस प्रमुख राव से यह तय करने को कहा कि वह देश की खातिर लड़ रहे हैं या BJP का समर्थन कर रहे हैं.उन्होंने महाराष्ट्र की चुनावी राजनीति में कदम रखने की बीआरएस की चेष्टा का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यदि आप देश के साथ हैं तो आप INDIA गठबंधन से जुड़ जाइए या फिर खुलेआम BJP के साथ हाथ मिलाने की घोषणा कीजिए. मतों को मत बांटिए.’’ शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा कि बीआरएस को पहले अपना आंगन ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए जो अच्छी स्थिति में नहीं है.उन्होंने लोगों से लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा करने के लिए INDIA गठबंधन से जुड़ने की अपील की. ठाकरे ने कहा, ‘‘विपक्षी गठबंधन प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नहीं, बल्कि देश की खातिर एकजुट हुआ है.’’‘INDIA’ गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को होगी. ठाकरे 31 अगस्त को इसके नेताओं को भोज देंगे.ठाकरे ने अहमदाबाद में आगामी विश्व कप में भारत-पाकिस्तान क्रिक्रेट मैच होने देने को लेकर भी BJP सरकार की आलोचना की.’BJP‘‘आया राम, गया राम’ की पार्टी’BJP पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनका पूर्व सहयोगी दल ‘‘आया राम, गया राम’’ (दलबदलुओं) की पार्टी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post