उद्धव ठाकरे 23 अप्रैल को जलगांव में करेंगे जनसभा,इसके लिए टीजर हुआ जारी

 उद्धव ठाकरे 23 अप्रैल को जलगांव में करेंगे जनसभा,इसके लिए टीजर हुआ जारी
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र में शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे 23 अप्रैल को जलगांव के पाचोरा में एक भव्य जनसभा करेंगे. इस सभा का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर में उद्धव ठाकरे की सभाओं और हिंदुत्व के नारे पर जोर दिया गया है.वही दूसरी तरफ बता दें कि कल महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में टूट की खबर मिली थी।लेकिन बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि पार्टी जो भी फैसला करेगी मैं उसके साथ रहूंगा. मैं एनसीपी के साथ था और उसके साथ ही रहूंगा.वही बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में भूंकप पार्ट 2 आने जा रहा है. uddhav thackeray it 1अजित पवार एनसीपी के 53 में से 40 समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.ऐसा कयास लगाए जा रहे थे। वही बता दें कि इस खबर ने महाराष्ट्र की राजनीतिक में खलबली मचा दी थी. शिंदे गुट की शिवसेना के विधायक और कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने इस मुद्दे पर कहा कि अगर अजित पवार हमारे साथ आते हैं तो उनका स्वागत होगा. आज जिस तरह बरसात का कोई भरोसा नहीं, उसी तरह राजनीति का भी कोई भरोसा नहीं. इसलिए मैं इस खबर को नकार नहीं रहा हूं लेकिन इस पर टिप्पणी करना तब तक मुश्किल है जब तक यह नहीं पता चल जाए कि अजित पवार और शरद पवार इस वक्त सुसंवाद चल रहा है या वाद? यह उस पार्टी का आंतरिक मामला है.6d42154850b6ce3e02f84be4e5123ad91664444158399487 originalवही दूसरी तरफ बता दें कि इधर शिवसेना नेता संजय राउत ने इस मुद्दे पर आज अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह खबर बेबुनियाद है. प्रदेश में अजित पवार महाविकास आघाड़ी के आधार स्तंभ हैं. उनका आघाड़ी में भविष्य उज्ज्वल है. वे ऐसा कभी भी नहीं करेंगे. हालांकि बीजेपी की एनसीपी को तोड़ने की कोशिशें तेज हैं. कुछ विधायकों या सांसदों के चले जाने से पार्टी खत्म नहीं होती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post