उद्धव ठाकरे की पार्टी ने होने वाली है बड़ी टूट,एकनाथ शिंदे के साथ जा सकते हैं 3 सांसद और 5 विधायक
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के खेमे के लिए एक बुरी खबर आ रही है. सरकार के मंत्री उदय सामंत ने दावा किया है कि उद्धव खेमे के 3 सांसद और 5 विधायक के एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं. उदय सामंत ने वीडियो के जरिए दावा किया कि ना सिर्फ शिवसेना (यूबीटी) बल्कि कांग्रेस के कुछ नेता शिवसेना के संपर्क में है. कहा जा रहा है ये सभी एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना का दामन थाम सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो ये शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के लिए बड़ा झटका होगा।इससे पहले संजय राउत और विजय वडेट्टीवार ने कहा था कि एकनाथ शिंदे खेमे के कुछ विधायक बागी हो सकते हैं. लेकिन अब जो दावा किया गया है, उससे पूरी कहानी बदली हुई नजर आ रही है.
उदय सामंत ने कहा कि विपक्ष की ओर से कई सांसद और विधायक अब एकनाथ शिंदे के साथ आना चाहते हैं और इसका उनके पास पूरा रिकॉर्ज भी है. जो कि समय आने पर सबके सामने आएंगे।महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के नेता राहुल शेवाले ने सोमवार को दावा किया था कि राज्य में विपक्षी कांग्रेस और शिवसेना (उबाठा) के 10 से 15 विधायक पाला बदल कर 23 जनवरी को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल होंगे. मुंबई से लोकसभा के पूर्व सदस्य शेवाले ने 23 जनवरी को शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की जयंती पर महाराष्ट्र में ‘‘बड़े राजनीतिक भूकंप” की भविष्यवाणी की।शेवाले ने कहा, ‘‘23 जनवरी को एक बड़े राजनीतिक भूचाल की संभावना है, जहां कांग्रेस और शिवसेना (उबाठा) के 10 से 15 विधायक शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो जाएंगे.” उन्होंने कहा, ‘‘ यह उनकी पार्टी है जो विभाजित होने जा रही है, लेकिन विजय वडेट्टीवार (कांग्रेस) और संजय राउत (शिवसेना-उबाठा) जैसे नेता शिवसेना में असंतोष के बारे में झूठी खबरें फैला रहे हैं.” वह दिन में वडेट्टीवार और राउत द्वारा अलग-अलग की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।