उद्धव ठाकरे की शिवसेना 21 सीटों पर लड़ेगी चुनाव,महाराष्ट्र में फाइनल हुआ सीटों का बंटवारा
महाराष्ट्र में MVA के लिए आज बड़ा दिन है. महाविकास अघाड़ी के घटक दलों ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है. MVA में सीट बंटवारे को लेकर आज अहम जानकारी दी गई है. कौन कितनी सीटों लड़ेगा अब ये साफ हो गया है।
कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
नन्दुरबार
धुले
अकोला
अमरावतीउद्धव ठाकरे की शिवसेना 21 सीटों पर लड़ेगी चुनाव,महाराष्ट्र में फाइनल हुआ सीटों का बंटवारा44
नागपुर
भंडारा गोंदिया
गहचीरोली चूमुर
नांदेद
जालना
उत्तर मध्य मुंबई
पुणे
लातूर
सोलापुर
कोल्हापुर
रामटेक
नार्थ मुंबई
शरद पवार की एनसीपी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
बारामती
शीरूर
सातारा
भिवंडी
डिंडोरी
रावे
वर्धा
अहमदनगर दक्षिण
बिड
उद्धव ठाकरे की शिवसेना 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
जलगांव
पारभासी
नासिक
थाने
कल्याण
मावल
धराशिव
बुलढाना
शंभजीनगर
शिरडी
सांगली
हिंगोली
यवतमाल वसीम
मुंबई नार्थ वेस्ट
दक्षिण मध्य मुंबई
मुंबई दक्षिण
मुंबई उत्तर पूर्व
Comments