अंकल झूलों पर लगे ताले तो हटवा दें,तेजप्रताप यादव ने तुरंत दूर की बच्चों की शिकायत

 अंकल झूलों पर लगे ताले तो हटवा दें,तेजप्रताप यादव ने तुरंत दूर की बच्चों की शिकायत
Sharing Is Caring:

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव शुक्रवार को कंकड़बाग की डॉक्टर कॉलोनी स्थित पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान झूलों पर लगे ताले देख उन्होंने नाराजगी जाहिर की।इसी दौरान पार्क में खेलने आए बच्चों ने मौका देख मंत्री तेजप्रताप यादव से शिकायत करनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि अंकल झूलों पर लगे ताले खोलवा दीजिए। बच्चों की बात सुनकर तेज प्रताप ने अपने सामने ही झूलों पर लगे ताले तोड़वाए। इसके बाद नन्हे-मुन्नों ने पार्क में जमकर चहलकदमी की है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने गृह जिले नालंदा के दौरे पर रहेंगे। tej pratap yadavसीएम राजगीर जाएंगे और वहां आगामी दिनों में लगने वाले मलमास मेले की तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही अधिकारियों को जरूरी निर्देश देंगे। मलमास मेला 18 जुलाई से शुरू हो रहा है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 10 जुलाई से शुरू हो रहा है। लेकिन उससे पहले ही बीजेपी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। 9k68m5pg tejashwiशुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का बीजेपी ने बहिष्कार कर दिया। ऐसे में मानसून सत्र का हंगामेदार होना तय है। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष पर गंभीर आरोप मढ़ दिए। और कहा कि विधानसभा में कर्मचारियों की बहाली में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। और सर्वदलीय बैठक में भी कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। बैठक में शामिल होने का मतलब ही क्या रह जाता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post