ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से 212 भारतीयों की हुई वतन वापसी,अभी भी इजराइल में फंसे है भारत के 18 हजार नागरिक

 ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से 212 भारतीयों की हुई वतन वापसी,अभी भी इजराइल में फंसे है भारत के 18 हजार नागरिक
Sharing Is Caring:

इजरायल-हमास की जंग के बीच भारत ने वहां रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए ऑपरेशन अजय चलाया है।इस ऑपरेशन के तहत आज 212 लोगों की सुरक्षित वतन वापसी हुई है. युद्धग्रस्त इलाके से सुरक्षित भारत पहुंचे लोगों के एयरपोर्ट पहुंचने पर खुद केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने स्वागत किया।उन्होंने कहा, यह इजरायल के लोगों के लिए दुखद समय है. प्रधानमंत्री की इच्छाशक्ति का नतीजा है. हम किसी भी भारतीय को स्वदेश वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. प्रधानमंत्री मोदी, एस जयशंकर से लेकर फ्लाइट के एक-एक क्रू मेंबर का शुक्रिया. भारत सरकार हर कोशिश कर के आपको आपके परिवार से मिलवाएगी।

IMG 20231013 WA0006

आप इजरायल में भारतीय दूतावास से संपर्क बनाकर रहे।भारत ने यह अभियान उन भारतीयों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए शुरू किया है जो स्वदेश वापस आना चाहते हैं, क्योंकि सप्ताहांत में हमास आतंकवादियों द्वारा इजराइली शहरों पर किए गए सिलसिलेवार हमलों से क्षेत्र में नया तनाव उत्पन्न हो गया है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि चार्टर्ड उड़ान के आज शाम तेल अवीव पहुंचने की उम्मीद है और यह शुक्रवार की सुबह लगभग 230 भारतीयों के पहले जत्थे को वापस लाएगी. उन्होंने कहा,हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post