मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई अहम बैठक
मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई है. शाह की इस बैठक में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी शामिल नहीं होगी. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़की है. सर्वदलीय बैठक से पहले भीड़ ने मणिपुर के मंत्री एल सुसींद्रो के गोदाम में आग लगा दी. भीड़ ने मंत्री के इंफाल पूर्वी जिले के चिनगारेल स्थित निजी गोदाम में हमला किया है. वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर मणिपुर में हिंसक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कही गोलीबारी तो कहीं धमाकों की खबरें चिंता का सबब बनी हुई हैं. तमाम कार्रवाइयों के बावजूद उपद्रवी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. हालांकि राज्य में सुरक्षाबल लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. इस बीच मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट की खबर सामने आई है जिसमें 3 लोग घायल हो गए. घटना बुधवार शाम की है जहां बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा में खड़ी एक स्कॉर्पियो में आईईडी ब्लास्ट हो गया. वही बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में मणिपुर में हो रही हिंसा के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. राज्य में 3 मई को जनजातीय हिंसा की शुरुआत हुई थी, जो अब तक जारी है. इस हिंसा की वजह से अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है. दरअसल आपको बताते चले कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में 24 जून 3 बजे सर्वदलीय बैठक करेंगे, जिसमें मणिपुर के हालातों पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक का ऐलान ऐसे समय पर हुआ है, जब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने नई दिल्ली में गृह मंत्री से मुलाकात की है.