आज पटना आ रहे हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में लेंगे भाग

 आज पटना आ रहे हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में लेंगे भाग
Sharing Is Caring:

बिहार की राजधानी पटना में आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठा सकते हैं। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में बिहार के अलावा झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। बताया जाता है कि इन राज्यों में पूंजी के निवेश को आकर्षित करने, खेती-किसानी की दशा में सुधार, पड़ोसी देशों के साथ जुड़ी सीमा क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के निर्माण, राज्यों के बीच समन्वय एवं लंबित मामलों के निबटारे, नक्सलवाद के उन्मूलन को लेकर बैठक में चर्चा हो सकती है।

IMG 20231130 WA0046 1

बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठने की पूरी संभावना है। भाजपा से अलग होने के बाद जदयू इस मांग को जोरदार ढंग से उठाने का मन बना चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसे लेकर अभियान चलाने की घोषणा कर चुके हैं। हालांकि, केंद्र सरकार इस मांग को पूरी तरह नकार चुकी है। जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई जाएगी। एक बड़ा मसला कोसी हाई डैम का है। इसके बनने से बिहार को बाढ़ के कहर से मुक्ति मिलेगी। यह मामला भी उठाया जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post