जम्मू कश्मीर की सुरक्षा पर आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे फैसला

 जम्मू कश्मीर की सुरक्षा पर आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे फैसला
Sharing Is Caring:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू कश्मीर की सुरक्षा का रिव्यू मीटिंग करेंगे. मीटिंग आज दोपहर 3 बजे गृह मंत्रालय में होगी. बैठक में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा सहित गृह मंत्रालय के ऊंच अधिकारी, एनएसए अजीत डोभाल, आईबी चीफ, अर्धसैनिक बलों के डीजी, जम्मू कश्मीर के डीजी सहित कई अधिकारी मौजूद होंगे.वही बता दें कि इस बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, तीन महीनों के भीतर जम्मू के हर क्षेत्र में सुरक्षा ग्रिड को और मजबूत कर अभेद्य बनाया जाएगा. qrt 1681274862हाल ही की घटनाओं की जांच NIA और जम्मू पुलिस मिलकर करेंगे, बीते डेढ़ साल में हुईं सभी घटनाओं को एक साथ रखकर जांच की जाएगी. इन आतंकी घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द सजा मिलेगी.उसके बाद बता दें कि गृहमंत्री शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा में लगी हुई सभी एजेंसियों के साथ सुरक्षा के सभी पहलुओं पर विस्तृत बैठक हुई,Prabhatkhabar 2023 03 28e70b52 b203 435a 9ed1 398895c12741 Amit Shah 1 आने वाले दिनों में बहुत सुरक्षित ग्रिड बनाने पर भी चर्चा हुई. आतंकवाद के सपोर्ट सिस्टम और उनके सूचना तंत्र को पूरी तरह खत्म करने के लिए 360 डिग्री सुरक्षा चक्र को और मजबूत किया जाएगा. जब से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद ने जन्म लिया है तब से तुलना करें तो अभी के समय में सबसे कम घटनाएं हुई हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post