केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 3डी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस का किया उद्घाटन,देश में पहली बार इस तकनीक से तैयार हुई बिल्डिंग
आमतौर पर प्रिंटर के जरिए कागज पर प्रिंटिंग की जाती है लेकिन आधुनिक तकनीक ने इसको नए पड़ाव पर पहुंचा दिया है. कागज पर शब्दों और फोटो की प्रिंटिंग के बाद अब भारत में पूरी बिल्डिंग प्रिंट करके खड़ी कर दी गई है. प्रिंटिंग की दुनिया में भारत ने पहली बार यह नया कीर्तिमान स्थापित किया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करके इसका वीडियो भी साझा किया है, जिसमें 3D प्रिंटिंग तकनीक से बिल्डिंग तैयार होती हुई देखी जा सकती है. प्रिटिंग की नई तकनीक का इस्तेमाल करके पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग तैयार की गई है. दरअसल आपको बताते चलें कि बेंगलुरू के केमब्रिज लेआउट में स्थित यह बिल्डिंग रिकॉर्ड 44 दिनों में प्रिंट होकर तैयार हो गई है. इसका उद्घाटन खुद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया. अधिकारियों के अनुसार इस 3D पोस्ट ऑफिस की निर्माण 21 मार्च से शुरू हुआ था और 3 मई को पूरा हो गया था. 3डी तकनीक के इस्तेमाल के कारण इसे इतने कम दिनों में तैयार किया जा सका है.