केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 3डी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस का किया उद्घाटन,देश में पहली बार इस तकनीक से तैयार हुई बिल्डिंग

 केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 3डी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस का किया उद्घाटन,देश में पहली बार इस तकनीक से तैयार हुई बिल्डिंग
Sharing Is Caring:

आमतौर पर प्रिंटर के जरिए कागज पर प्रिंटिंग की जाती है लेकिन आधुनिक तकनीक ने इसको नए पड़ाव पर पहुंचा दिया है. कागज पर शब्दों और फोटो की प्रिंटिंग के बाद अब भारत में पूरी बिल्डिंग प्रिंट करके खड़ी कर दी गई है. प्रिंटिंग की दुनिया में भारत ने पहली बार यह नया कीर्तिमान स्थापित किया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करके इसका वीडियो भी साझा किया है, जिसमें 3D प्रिंटिंग तकनीक से बिल्डिंग तैयार होती हुई देखी जा सकती है. प्रिटिंग की नई तकनीक का इस्तेमाल करके पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग तैयार की गई है. railway minister ashwini vaishnav says 400 new vande bharat trains start in three years 1675259712दरअसल आपको बताते चलें कि बेंगलुरू के केमब्रिज लेआउट में स्थित यह बिल्डिंग रिकॉर्ड 44 दिनों में प्रिंट होकर तैयार हो गई है. इसका उद्घाटन खुद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया.1380009 ashwini vaishnaw11 अधिकारियों के अनुसार इस 3D पोस्ट ऑफिस की निर्माण 21 मार्च से शुरू हुआ था और 3 मई को पूरा हो गया था. 3डी तकनीक के इस्तेमाल के कारण इसे इतने कम दिनों में तैयार किया जा सका है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post