श्रीनगर में बोले केंद्रीय मंत्री डॉ.जितेंद्र सिंह-कश्मीर के युवाओं के हाथों में अब बंदूक नहीं कंप्यूटर है
श्रीनगर में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ये जनसैलाब मोदी का परिवार है और ये परिवारजन यहां पर आपका दिलदार करने के लिए सुबह से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि ये जानते हैं कि आप इनका दर्द समझ सकते हैं, जो कोई और नहीं समझ सकता. पीएम ने यहां की आवाम को बदहाली से राहत दिलाकर इनका मुकद्दर बदला है और इनको नए सपने दिखाए हैं वो हाथ जिसमें पहले बंदूक थी उसमें आई पैड और कंप्यूटर है. आज यहां उम्मीद के सागर झलक रहे हैं।
Comments