संस्कृत की परीक्षा में ईद वाले सवाल को लेकर भड़के केंद्रीय मंत्री,बोले-बिहार में शिक्षा का हो रहा है इस्लामीकरण

 संस्कृत की परीक्षा में ईद वाले सवाल को लेकर भड़के केंद्रीय मंत्री,बोले-बिहार में शिक्षा का हो रहा है इस्लामीकरण
Sharing Is Caring:

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने बयान को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने बिहार के स्कूली सिलेबस में शामिल एक सवाल को लेकर शिक्षा के इस्लामीकरण का मुद्दा उठाया है. उन्होंने इस सवाल को गजवा – ए- हिंद का नमूना बताया है. गिरिराज सिंह की इस आपत्ति के बाद बिहार में सियासत गर्मा गई है. जेडीयू नेता ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.संस्कृत की नौवीं कक्षा के पेपर में पूछे गए इस सवाल के बहाने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में शिक्षा का इस्लामीकरण किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तंज कसा कि अब सरकार कहीं ये आदेश न पारित कर दे कि सभी हिंदुओं को शुक्रवार को नमाज पढ़ना होगा।

IMG 20231028 WA0033

सारे विवाद की जड़ में संस्कृत बोर्ड की नौवीं कक्षा के पेपर में शामिल किये गये कुछ प्रश्न हैं. पेपर में इस्लाम धर्म से जुड़े कुछ सवाल पूछे गये थे. ये सवाल कुछ इस प्रकार थे- ईद पर्व कब और कैसे मनाया जाता है? ईद किस तरह का पर्व है? ईद में क्या-क्या पकवान बनाये जाते हैं? रोजा किस समय खोला जाता है? रोजा किसे देखकर खोला जाता है? इफ्तार किसे कहते हैं? आदिगिरिराज सिंह ने इन्हीं सवालों को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोला है और इसे शिक्षा का इस्लामीकरण किये जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इसे सिलेबल से फौरन निकाल देना चाहिए. यह गलत प्रकार की शिक्षा है. बिहार सरकार राज्य की शिक्षा में गजवा-ए-हिंद को स्थापित करना चाहती है.केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान आने के बाद संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने फौरन अपनी प्रतिक्रिया दी. बोर्ड के अध्यक्ष भोला यादव ने कहा कि जो भी सवाल पूछे गये हैं, उसे सिलेबस के मुताबिक ही हैं. बोर्ड के अध्यक्ष ने ये भी कहा कि सिलेबस के माध्यम से बच्चों को सभी धर्मों की शिक्षा दी जाती है. जो लोग सवाल उठा रहे हैं वे भारत का संविधान नहीं बल्कि मनुवाद का संविधान मानते हैं.बोर्ड के अध्यक्ष भोला यादव ने कहा कि आज बहुत से मुस्लिम बच्चे भी संस्कृत बोर्ड से परीक्षा दे रहे हैं. सिलेबस में पहले से ही यह विषय शामिल है. यह नया नहीं जोड़ा गया है.केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इस बयान पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि सवाल क्या पूछे गए और क्यों पूछे गए, ये तो मुझे मालूम नहीं लेकिन बीजेपी नेता महागठबंधन की सरकार पर जो आरोप लगा रहे हैं तो वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में कुछ क्यों नहीं बोलते?

Comments
Sharing Is Caring:

Related post