लोक जनशक्ति पार्टी चिराग पासवान से मिले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से पटना में मुलाकात की है. मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने कहा, “यह हमारा पुराना घर है. हम दोनों ने मुलाकात की हैं, हम जब भी मिलते हैं तो अच्छी बात होती है. रामविलास पासवान और बीजेपी ने हमेशा लोगों को खुश रखने का काम किया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि जब चिराग पासवान से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनसे मेरा व्यक्तिगत और पुराना संबंध है। हालांकि चिराग पासवान ने स्वीकार किया किया नित्यानंद राय से उनकी मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। इसके साथ ही एनडीए में जाने पर भी चर्चा हुईं हैं। उन्होंने एनडीए गठबंधन में फिर से जाने के सवाल पर कहा कि समय आने पर बता दिया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी दलों को एकजुट करने के अभियान के संबंध पर उन्होंने कहा कि अब यही उनका काम बचा है।