INDIA गठबंधन पर बोले केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस,उस गठबंधन में एक अनार है और 100 बीमार है

 INDIA गठबंधन पर बोले केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस,उस गठबंधन में एक अनार है और 100 बीमार है
Sharing Is Caring:

मुजफ्फरपुर पहुंचे लोजपा पार्टी पारस गुट के सुप्रीमों और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने सोमवार को मुजफ्फरपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के तारीफों के पुल बांधे. साथ ही विपक्षी गठबंधन INDIA पर भी जमकर तंज कसा. पशुपति पारस ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के स्टेटस का नेता पूरे देश में कोई नहीं है. देश ही नहीं विदेशों में भी पीएम नरेंद्र मोदी का लोग सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष उनके सामने बौना साबित हो रहा है. देश ही नहीं बल्कि दुनिया उनकी खूबीियां जान रही है. उसी को INDIA गठबंधन पचा नहीं पा रहा है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस सोमवार को रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र बांटने मुजफ्फरपुर पहुंचे थे।

IMG 20230829 WA0013

इस दौरान लोजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री के पशुपति पारस ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए 2024 चुनाव को लेकर विपक्ष को जमकर आड़े हाथों लिया. पशुपति पारस ने विपक्ष को आड़े हाथों में लेते हुए कहा- “अब देश ही नहीं बल्कि दुनिया पीएम मोदी के कार्य को देख रही हैं और पीएम को सम्मानित कर रही है.” इतना ही पशुपति पारस ने आगे कहा कि G-20 की बैठक हो या फिर ब्रिक्स की बैठक अब तो दुनिया के ताकतवर नेता पीएम मोदी का ऑटोग्राफ मांगते हैं. इसके बाद से विपक्ष में खलबली मचा हुई है.INDIA के पटना मीटिंग और इस बंगलोर मीटिंग के बीच उपजे मतभेद और कुछ नेताओं द्वारा इस मीटिंग छोड़कर चल देने की चर्चा करते हुए पशुपति पारस ने कहा कि अभी उसमें क्षेत्रीय और छोटी पार्टियां हैं. यहां एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति है. एकमत होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post