केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने विपक्षी गठबंधन पर कसा तंज,कहा-जब देश में है नरेंद्र मोदी की आंधी तो कैसे बनेंगे प्रधानमंत्री राहुल गांधी?

 केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने विपक्षी गठबंधन पर कसा तंज,कहा-जब देश में है नरेंद्र मोदी की आंधी तो कैसे बनेंगे प्रधानमंत्री राहुल गांधी?
Sharing Is Caring:

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा तुकबंदी में अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि जब देश में है नरेंद्र मोदी की आंधी तो कैसे बनेंगे प्रधानमंत्री राहुल गांधी। रामदाश आठवले ने शशि थरूर पर भी तंज कसा और कहा-‘कांग्रेस पार्टी के जो है नेता शशि उनके नाम से हमको आती है हंसी’।शशि थरूर के मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के पीएम बनने के बयान पर रामदास आठवले ने कहा-‘कांग्रेस पार्टी के जो नेता है शशि थरूर, जिनका नाम है शशि उनके बोलने से हमको आती है हंसी।’ उन्होंने आगे कहा-‘देश का वातावरण ऐसा है कि देश में है नरेंद्र मोदी जी की आंधी तो कैसे बनेंगे प्रधानमंत्री राहुल गांधी?

IMG 20231019 WA0044 1

देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है और जितना भी अपोजिशन वाले कोशिश करें उनको सत्ता मिलने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है इसलिए राहुल गांधी जी प्रधानमंत्री बिल्कुल भी नहीं बन सकते हैं।इंडिया का नाम लेकर INDIA अलायंस वाले लोगों को गुमराह करना चाहते हैं। नरेंद्र मोदी इतना अच्छा काम कर रहे हैं। उनको हटाने के लिए सब लोग एक साथ आए हैं। जिन लोगों को इमरजेंसी के टाइम पर कांग्रेस पार्टी ने जेल में डाला था सोशलिस्ट, कम्युनिस्ट अब कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं। इनका एजेंडा इतना है कि नरेंद्र मोदी को हराना है, क्योंकि नरेंद्र मोदी देश में अच्छा काम कर रहे हैं। जनधन योजना है, आवास योजनाएं, मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, इन योजनाओं का फायदा हिंदू-मुस्लिम-दलित सभी को हो रहा है।शरद पवार के इजरायल के समर्थन और प्रधानमंत्री के स्टैंड से अलग बयान पर रामदास आठवले ने कहा कि इजरायल ने कब्जा किया ऐसा बिल्कुल नहीं है। इजरायल की जो गाजा पट्टी थी पहले फिलिस्तीन के लोगों ने अतिक्रमण किया है और हमास ने इजरायल पर हमला किया। युद्ध की शुरुआत हमास ने किया इसलिए मुझे लगता है कि इजरायल का समर्थन जरूरी था। अमेरिका ने भी उनका समर्थन किया। शरद पवार का मत हो सकता है, वह अपोजिशन में है इसलिए ऑपोजिट बातें करते हैं। लेकिन जब देश की बात होती है तो अपोजिशन को भी सत्ताधारी पार्टी का समर्थन करना चाहिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post