यूपी कैबिनेट का जल्द होगा विस्तार,राजभर और दारा सिंह को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
योगी सरकार के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार अगस्त के पहले सप्ताह तक हो सकता है. जिसमें सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा. वहीं योगी सरकार 1.0 में मंत्री रहे कुछ पूर्व मंत्री और विधायक भी मंत्री पद के लिए लखनऊ से दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं.सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर को पंचायती राज का मंत्री बनाया जाएगा. वहीं, दारा सिंह चौहान के विधायकी से इस्तीफा देने से घोसी विधानसभा सीट खाली हो चुकी है. इस सीट से दारा सिंह चौहान को एक बार फिर भाजपा के सिंबल पर उपचुनाव लड़ेंगे. सुभासपा के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने के बाद गठबंधन की शर्त के तहत ओमप्रकाश राजभर को कैबिनेट मंत्री बनाया जाना है..राजभर से मुलाकात के बाद चौधरी गुरुवार को दिल्ली पहुंच गए. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जातीय समीकरण के लिहाज से राजभर और दारा सिंह के अतिरिक्त भी दो-तीन मंत्री और बनाए जा सकते हैं. पूर्व जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं. महेंद्र सिंह ने गत दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से भी मुलाकात की थी.