युपी निकाय चुनाव: मतदान से 48 घंटे पहले सील हो जाएगी भारत-नेपाल बॉर्डर,4 मई तक बंद रहेगी सीमा

 युपी निकाय चुनाव: मतदान से 48 घंटे पहले सील हो जाएगी भारत-नेपाल बॉर्डर,4 मई तक बंद रहेगी सीमा
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों को देखते हुए नेपाल से सटी भारत की सीमा को सील किया जाएगा. निकाय चुनाव में वोटिंग से 48 घंटे पहले आज मंगलवार को सील कर दी जाएगी।वही बता दें कि नेपाल से लगे भारत की सीमा पर आवाजाही के सभी रास्ते आज की शाम से लेकर 4 मई की शाम तक बंद रहेंगे. सिर्फ आपात स्थिति में ही गाड़ियों को बॉर्डर पार जाने की अनुमति होगी. सीमा को सील करने की जिम्मेदारी सशस्त्र सीमा बल के पास रहेगी.इस वक्त अर्द्धसैनिक बल, 18 11 2022 nepal election news 23213113पुलिस और विभिन्न खुफिया एजेंसी भारत-नेपाल सीमा पर हो रही हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही हैं। इस बीच, बहराइच के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है कि चार मई, 2023 को होने वाले मतदान से 48 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा।इस दौरान एंबुलेंस समेत आपातकालीन सेवाओं को व्यापक जांच के बाद आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।1324491 vote महराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती और लखीमपुर खीरी जिले में चार मई को नगर निकाय चुनावों के तहत मतदान होगा जबकि सिद्धार्थनगर और पीलीभीत में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होगा। राज्य के सात जिले महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत की 500 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सीमा नेपाल से लगी हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संबंधित सभी जिलों की सीमा मतदान से 48 घंटे पहले सील कर दी जाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post