देश में 22वें स्थान पर है यूपी,पहले नंबर पर नहीं-नीति आयोग की रिपोर्ट आने पर अखिलेश का तंज

 देश में 22वें स्थान पर है यूपी,पहले नंबर पर नहीं-नीति आयोग की रिपोर्ट आने पर अखिलेश का तंज
Sharing Is Caring:

समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश देश में नंबर 1 नहीं है. नीति आयोग के मुताबिक हम देश में 22वें स्थान पर हैं. ये लोग सबका साथ सबका विकास का सपना दिखाते हैं, बिना जातीय जनगणना के सबका विकास, सबका साथ और सबका विश्वास जितना बहुत मुश्किल है।वही बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नीति आयोग की रिपोर्ट आने के बाद युपी सरकार पर हमला बोला है। akhilesh yadav 1611581343अखिलेश ने कहा कि आयोग की सरकारी रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार 22वें स्थान पर है। तो इस अमृत उपलब्धि पर मुख्यमंत्री होर्डिंग लगवाएंगे या जनता?वही आपकों बतातें चले कि नीति आयोग ने शुक्रवार को जारी अपनी पहली बहुआयामी गरीबी सूचकांक रिपोर्ट में कहा कि बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश देश के सबसे गरीब राज्य हैं। सूचकांक में उनके बाद मध्य प्रदेश और मेघालय थे। c58f0bbcf84f20e6dd9315c4c64febfc originalरिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 51.91 फीसदी, झारखंड में 42.16 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 37.79 फीसदी, मध्य प्रदेश में 36.65 फीसदी और मेघालय में 32.67 फीसदी गरीब हैं।केंद्र शासित प्रदेशों में, दादरा और नगर हवेली (27.36 प्रतिशत), जम्मू और कश्मीर और लद्दाख (12.58), दमन और दीव (6.82 प्रतिशत) और चंडीगढ़ (5.97 प्रतिशत) देश में सबसे गरीब के रूप में उभरे हैं। पुडुचेरी, जिसकी 1.72 प्रतिशत आबादी गरीब है, IMG 20220718 WA0007 1लक्षद्वीप (1.82 प्रतिशत), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (4.30 प्रतिशत) और दिल्ली (4.79 प्रतिशत) ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post