यूपी में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त,4 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा वोटिंग
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार की शाम थम गया. इसी के साथ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दलों के प्रत्याशियों ने जनता को अपने पक्ष में वोट देने की आखिरी अपील की है. नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा और 11 मई को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी. 13 मई को मतगणना होगी.वही बता दें कि पहले चरण में चार मई को सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों के 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. बता दें कि महापौर और पार्षद पद के लिए मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से होगा, जबकि बाकी पदों के लिए मतदान बैलेट पेपर से होगा.वही आपकों बतातें चले कि 12 पहचान पत्रों में वोटर आईडी कार्ड के अलावा आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों और डाकघरों की तरफ से जारी किए गए फोटो सहित पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए आईडी कार्ड, विधायकों, सांसदों और विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, यूडीआईडी कार्ड के साथ-साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की पहचान के लिए मान्य होगा.