UP PCS 2023 मेन्स एग्जाम की डेट बदली अब 4 दिन चलेगी परीक्षा,देखें शेड्यूल
यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा पास करने के बाद मेन्स परीक्षा की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा की तारीफ बदली गई है. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार यह परीक्षा 23 सितंबर 2023 से शुरू होने वाली थी लेकिन अब इसके तारीखों में बदलाव किया गया है.उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा 2023 का आयोजन अब 26 सितंबर 2023 से 29 सितंबर 2023 तक किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार 21 जुलाई 2023 को बंद हो जाएगी. आवेदन करने का सही तरीका नीचे देख सकते हैं.यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा में वही कैंडिडेट शामिल हो सकते हैं। जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली है. इस साल इस परीक्षा के माध्यम से कुल 173 पदों पर भर्तियां होनी. बता दें कि इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च महीने में शुरू हुई थी.