यूपी: NDA कुनबा में प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू,अनुप्रिया-राजभर-संजय निषाद ने चला बड़ा दांव
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल एकजुट होने लगे हैं और एकजुटता को मजबूती देने के लिए लगातार आपस में बैठक कर रणनीति बना रहे हैं. बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए भी पूरी तैयार करती दिख रही है और पिछले दिनों दिल्ली में 38 दलों के साथ बैठक कर अपना दमखम दिखाने की कोशिश की है. बीजेपी ने इस बार यूपी में तीन दलों को साथ जोड़कर अपना सियासी कुनबा बढ़ा और समीकरण जरूर मजबूत होते दिख रहे हैं, लेकिन सहयोगी दलों ने प्रेशर पॉलिटिक्स का दांव चलना शुरू कर दिया है. वही आपको बताते चलें कि पिछले हफ्ते 18 जुलाई को दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक के बाद उत्तर प्रदेश में बीजेपी के तीनों सहयोगी दलों निषाद पार्टी, अपना दल और एसबीएसपी के नेताओं ने अगले साल होने वाले चुनाव में भी पीएम मोदी पर भरोसा जताया और दावा करते हुए कहा कि एनडीए 2024 में भी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा. हालांकि आपको ध्यान देने वाली बात यह है कि इन तीनों दलों की पूर्वी उत्तर प्रदेश में मजबूत पकड़ मानी जाती है. इन दोनों क्षेत्रीय दलों के पास ओबीसी वोटर्स का बड़ा आधार है.